औरैया 11 नवंबर *जिलाधिकारी ने धान खरीद की जानकारी राजस्व विभाग से की*
*औरैया 11 नवम्बर 2022-* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने क्रॉप कटिंग के दौरान तहसील बिधूना स्थित विकासखंड सहार के ग्राम असैनी में पहुंचकर धान के उत्पादन की जानकारी राजस्व विभाग के कर्मचारियों से प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से किसानों की उत्पादित फसल का मूल्यांकन किया जाता हैं। जिससे यह ज्ञात होता है कि फसल का उत्पादन किस प्रकार का रहा। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद रहें।
More Stories
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….
प्रयागराज08अगस्त25*राजस्व निरीक्षक ने मांगा दस दिन का समय:कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता दोबारा मुख्यमंत्री आवास पर देगी धरना*