औरैया 09 अप्रैल *भगवती जागरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*
*फफूंद,औरैया।* भाग्यनगर ब्लाक के ग्राम मुंशीपुर फफूंद मे स्थित मंदिर पर एक विशाल भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद इटावा के कलाकार सहित दूरदराज क्षेत्रों से आए कलाकारों ने माता रानी के सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। गणेश स्तुति के साथ माता रानी का देवी जागरण का शुभारंभ हुआ। इसके बाद गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ जो की देर रात तक चला।
इटावा के कलाकारो ने अपने चिर परिचित अंदाज में ” जो मेरे घर मां आई ना, मेरी बिगड़ी बात बनाई ना, तो तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी” ” एक बार मां आ जाओ” व ” मेरे घर के आगे मां तेरा मंदिर बन जाए, जब खिड़की खोलू तो तेरा दर्शन हो जाए” जैसे सुंदर भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गये। इटावा से आये गायक कलाकारों ने माता रानी के दरबार में शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को माता मयी बना दिया।कलाकारों ने बीच-बीच में मां काली, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, शेर पर सवार शेरावाली की मनमोहक झांकियां पेश कर समा बांध दिया। देवी जागरण में माता रानी का दरबार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जागरण में आसपास क्षेत्रों की श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर राम गोपाल, राकेश कुमार मंडल सचिव कानपुर, बड़े लाल मंडल अध्यक्ष कानपुर, अमोल नायक, मोहन नायक, सुरेंद्र नायक, लज्जाराम फफूंद, समाज सेवी मंगल नायक, दिनेश नायक जैतपुर, कोमल नायक, शशिकांत नायक, श्री निरंजन नंद बाबा, पंकज सिंह राणावत, सुभाष चंद्र मंडल अध्यक्ष, आज सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

More Stories
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*🏵️दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में BJP की बड़ी जीत!*
लखनऊ 3दिसम्बर 25*✳️200 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा BJP का हाईटेक UP मुख्यालय..!*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25**प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब सेवा तीर्थ: केंद्रीय सचिवालय कर्तव्य भवन और राजभवन अब लोकभवन कहलाएंगे;