May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुम्बई09अप्रैल*सिल्वर ओक पर हमला निंदनीय।:- पैंथर डॉ. राजन माकणीकर*

मुम्बई09अप्रैल*सिल्वर ओक पर हमला निंदनीय।:- पैंथर डॉ. राजन माकणीकर*

मुम्बई09अप्रैल*सिल्वर ओक पर हमला निंदनीय।:- पैंथर डॉ. राजन माकणीकर*

*मुंबई: दि (प्रतिनिधी) किसी के घर पर हमला क रना कायरतापूर्ण राजनीति है. राजनीति का स्तर गिर गया है, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर ने कहा*
*रिपाई डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा सार्वजनिक रूप से सिल्वर ओक पर हमले की निंदा की है।*

समस्या जो भी हो, न्यायिक आंदोलन को इससे निजात मिलनी चाहिए, विरोध करना संवैधानिक अधिकार है; इसे लोकतांत्रिक तरीके से किया जाना चाहिए। एस टी कर्मचारी यो की भावनाये समजते है, उनकी मांग का समर्थन करते है. परंतु उनका रवय्या बेतुकी तु.

डॉ. माकणीकर ने कहा
2 साल बाद धूमधाम से मनाई जा रहि है भीम जयंती.
“जय भीम” के नारों के साथ एक प्रसिद्ध राजनेता के घर पर हमला करना लोकतंत्र को नष्ट करना है।
इस से जातीव तणाव भी बढणे की संभावना है. आज कल् देश और राज्य मे काणून व्यबस्था की धज्जीया उडाई जा रहि है. विपक्ष बुजदिल बन चुका है.

“जयभीम” के नारे का इस्तेमाल आंदोलन के लिए किया जाना चाहिए. क्यू की वह प्रेरणा स्रोत है. ना कि किसि पर् हम्ला करणे. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रॅटिक) किसी के घर पर हमला करने के लिए किए गए रवैये विरोध् कर इस मामले की कार्रवाई की जाणे की मांग पॅन्थर डो. राजन माकणीकर द्वारा की गयी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.