औरैया 08 फरवरी *1858 की क्रांति को भूला शासन व प्रशासन शहीद हुये पूर्वजों की श्रद्धाजलि सभा राजनैतिक उपेक्षा के बाद भी ऐतिहासिक सभा सम्पन्न हुई*
औरैया जनपद के अजीतमल क्षेत्र में मीडिया अधिकार मंच भारत के तत्वाधान में इतिहास के पन्नों में दबे ग्रामीणों की शहादत को भुला चुका शासन-प्रशासन जिसको संस्थापक सतेन्द्र सेंगर ने सैकड़ों वर्ष बाद खोज निकाला ग्राम मुहारी के रिटायर अध्यापक जंट सिंह सिकरवार के होटल में सैकड़ों वर्ष पूर्व अंग्रेजों के साथ युद्ध लड़ते हुये 131 हमारे क्षेत्रीय पूर्वज शहीद हुये थे, जिनकी श्रद्धांजली सभा एवं संकल्प दिवस को करीब तीन पीढ़ियों बाद 07 फरवरी 2023 को आयोजित की गई, वैसे तो यूँ कहें कि पूर्वजों के शहीद दिवस को औरैया की राजनीत का शिकार बनाया गया है और अचानक औरैया नगर में जल संसाधन मंत्री के आने के कारण प्रसासनिक व्यस्तता बढ़ा दी गईं है, जिससे इन सहीदो की श्रद्धाजलि सभा एवं संकल्प दिवस को ग्रहण सा लगते देखा गया है इसके बाद भी, शहीद पूर्वजों की सहादत को ऐतिहासिक रूप देते हुये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि न्यूज़ एंकर 13 वर्षीय श्रुति रही एवं मुख्य वक्ता के रूप में देवेन्द्र सिंह चौहान एड. भिंड, शाह आलम बलिया,रवि कठेरिया विक्रम सिंह तथा संचालक श्री बिकास सक्सेना पत्रकार के कुशल संचालन में क्षेत्रीय पत्रकारों सहित जिले के सम्मानित लोग उपस्थित रहे ll औरैया से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।