औरैया 08 अगस्त *हर घर झंडा जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली*
*दिबियपुर,औरैया।* नगर में संचालित ब्रिलियंट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी का कोर्स कर रहे छात्र/छात्राओं द्वारा हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत जागरूकता के लिए एक रैली निकाली गई। छात्र/छात्राओं ने सभी से 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में झंडा लगाकर अमृत महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए जागरूक किया। संस्था द्वारा 13 अगस्त को अमृत महोत्सव के अवसर पर/ निबध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, दीपक शर्मा , संध्या यादव, अनुराग दीक्षित, सोनू यादव व पूजा यादव आदि उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ25जनवरी25*रिकवरी एजेंट बनकर दबंग युवक वाहन चालकों से कर रहे मारपीट।
तल्हेड़ी25जनवरी25*भाकियू रक्षक में युवा तहसील अध्यक्ष बने मोहित चौधरी*
नई दिल्ली25जनवरी25*भारत इस बार कौन सा गणतंत्र दिवस मना रहा है। 76 या 77 जाने सबकुछ।*