औरैया 08 अगस्त *वसूली लक्ष्य पूर्ण न करने वाले विभागीय अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के डीएम ने दिए निर्देश*
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न*
*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक की समीक्षा करते हुए वसूली लक्ष्य पूर्ण न करने वाले विभागीय अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को दिए।
उन्होंने कहा कि वसूली कार्यों में सभी संबंधित अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, जिससे मासिक लक्ष्य पूर्ति समय से संभव हो सके। जिलाधिकारी ने राजस्व, वाणिज्य कर, स्टांप रजिस्ट्रेशन, आबकारी, बिजली, नगर निकाय, बचत विभाग, लोक निर्माण विभाग, खनिज, वन आदि विभागों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान लक्ष्य पूर्ति कम होने की स्थिति स्पष्ट करें और यदि सही कारण स्पष्ट नहीं होगा तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने मासिक स्टाफ बैठक से संबंधित कार्यों तथा वादों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पटटों के आवंटन की कार्रवाई में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि 5 साल/ 5 साल के ऊपर वाले वादों के निस्तारण में तेजी लाते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जांच आदि के कार्य में लेखपाल क्षेत्र में जाकर स्थलीय जांच कराएं। जिससे वादों के निस्तारण में बेवजह विलंब न हो। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि विरासत दाखिल के मामलों में विलंब होने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऑडिट टिप्पणी के निस्तारण में तेजी लाते हुए उनका निस्तारण समय से कराया जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, समस्त तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात