औरैया 05 जुलाई *डीएम एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने किया वृहद वृक्षारोपण*
*औरैया।* जन आन्दोलन 2022 के तहत मंगलवार 5 जुलाई 2022 को डा0 बलकार सिंह (जल निगम सचिव), जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य विकास अधिकारी, व जनप्रतिनिधि गुडिया कठेरिया द्वारा 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव पर “वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022“ महाभियान के अंतर्गत देवकली स्थित फायरिंग बट पर वृहद वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के उपरान्त एसपी द्वारा अवगत कराया गया कि वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत ज़रूरी हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं। प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए जागरुक किया गया तथा वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये कहा गया , तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ यादव समेत अन्य पुलिस व प्रशासिनिक विभाग अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें। इसी तरह से पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन मे वृक्षारोपण जनआंदोलन के तहत 1 जुलाई 2022 से चलाये जा रहे साप्ताहिक वृक्षारोपण अभियान के क्रम मंगलवार 5 जून 2022 को अपर पुलिस अधीक्षक औरैया समेत जनपद औरैया के समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष/थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने सर्किल/थानों मे अधि0/कर्म0गणों के साथ वृक्षारोपण किया गया तथा आमजनमानस को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*