औरैया 04 नवम्बर *आग लगने से गरीब की गृहस्थी जलकर राख*
*फफूंद,औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत दौलतपुर के गांव दूरदर्शकपुर में एक गरीब मजदूर के घर आग लगने से सारी गृहस्थी व गल्ला जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने मजदूर के परिवार को आर्थिक मदद देकर हर सम्भव सहायता देने का भरोसा दिलाया।
फफूंद थाना क्षेत्र के दौलतपुर पँचायत के गांव दूरदर्शकपुर निवासी रामसिंह मजदूरी करता है , और छप्पर रखे कच्चे मकान में परिवार के साथ रहता है। गुरुवार रात उसके घर मे लगे मीटर की केबिल में उठी चिंगारी से छप्पर में आग लग गयी, जिसने देखते ही भयंकर रूप धारण कर लिया। इस बीच रामसिंह की नींद खुली तो वह चिल्लाता हुआ बाहर भागा , और अपने परिवार को किसी बाहर निकाला। मौके पर तमाम ग्रामीण पहुंच गए , और पड़ोसी घरों से पानी लाकर आग बुझाई, लेकिन जब तक उसकी सारी गृहस्थी,रजाई गद्दे और अनाज जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सीता देवी व झल्लू यादव को सूचना दी। मौके पर पहुंचे झल्लू यादव ने पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता देकर उनकी हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है।
More Stories
पंजाब २४ दिसम्मबर २०२४*मलोट चौक पर थाने के नजदीक लगा कचरे का ढेर, मंडरा रहे आवारा पशु बन रहे हादसे का कारण
पंजाब २४ दिसम्ड़बर २०२४*सड़क पर बने खड्डों से आमजन परेशान, नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान
पंजाब २४ दिसम्नबर २०२४*नगर थाना पुलिस ने दो चोरों को मोटरसाईकिल सहित काबू किया, पुलिस रिमांड पर