औरैया 03 सितम्बर *अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक सीता वाटिका ककोर में संपन्न
आज अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् औरैया की मासिक बैठक सीता वाटिका ककोर मे संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित ने की तथा संचालन फफूंद नगर के अध्यक्ष पंडित योगेश त्रिपाठी ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुशील दुबे वैष्णवी फर्नीचर वाले रहे विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल जिला महासचिव प्रदीप पांडे अंकित रंजन त्रिपाठी अनिल शुक्ला मां अंबे साड़ी सेंटर वाले रहे सर्वप्रथम बैठक में भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया और भगवान परशुराम का पूजन अर्चन किया गया इसके बाद वक्ताओं ने वारी वारी से संगठन को मजबूत करने के सुझाव दिए संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने कहा कि अब समय आ गया है कि ब्राह्मणों को एकजुट होकर अपने मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा करनी चाहिए संगठन का गठन ब्राह्मणों को सुरक्षा, सहयोग एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है . इस प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली में संगठित समाज की ही आवाज सूनी जाती है. यही कारण है कि आज ब्राह्मण समाज संगठित नहीं होने के कारण प्रत्येक क्षेत्र में उपेक्षा का शिकार हो रहा है. उसे पूर्वजों द्वारा किये गए कृत्यों के झूंठे आधार पर अपमानित व तिरष्कृत किया जाता है. हमारे तथाकथित नेता भी इसमें कुछ नहीं करते क्योंकि वे नेता हमारे आपके समर्थन से नहीं अपितु विजातीय नेताओं के चरण छूकर वहां पहुंचे हैं. वे ब्राह्मण होने के गर्व से रहित है. तो आईये हम सब मिलकर संगठित होकर जो जिससे हो सके अपने बन्धुओं का सहयोग करें. अपने ब्राह्मण होने पर गर्व करें। हम कान्यकुब्ज, सरयूपारी, सारस्वत, सनाढ्य, जुझौतीय, मैथिल, बंगाली, भट्ट, गिरि, गुसाईं, भूमिहार, द्रविड़, महापात्र आदि जो भी अपने को ब्राह्मण लिखते व कहते हैं उन सबको सामान एक ही परिवार के सदस्य मानते हैं। हम किसी अन्य वर्ण, जाति, धर्म आदि के विरुद्ध नही हैं। हमारा उद्देश्य अपने को सशक्त, समर्थ और सुरक्षित कर अपने पूर्वजों की तरह ही प्राणी मात्र का कल्याण करना है। अंत में जिला अध्यक्ष पंडित बृज किशोर तिवारी ने सभी ब्राह्मण बंधुओं को संगठन के साथ प्रतिज्ञाओं का संकल्प कराया और कहां प्रत्येक ब्राह्मण बंधु अपना रजिस्टर आईडी कार्ड बनवा लें कुछ आईडी कार्ड आज की मीटिंग में बनाए गए तथा जिला अध्यक्ष ने आज कार्यकारिणी में कुछ फेरबदल किया पंडित विष्णु दत्त शुक्ल को थे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा प्रदीप मिश्रा को जिला महामंत्री बनाया गया वही सुनील त्रिपाठी को ककोर ग्राम का अध्यक्ष व अंकित वाजपेई को दखलीपुर ग्राम का अध्यक्ष मनोनीत किया गया आज की बैठक में जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पंडित विष्णु दत्त शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा फफूंद नगर अध्यक्ष योगेश त्रिपाठी जिला महामंत्री प्रदीप पांडे सुनील कुमार त्रिपाठी व्यापार प्रकोष्ठ के महासचिव अनिल शुक्ला विनय पांडे युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन मिश्रा शशांक दीक्षित हर्षित त्रिपाठी विपिन चंद्र तिवारी कैलाश नारायण मिश्रा संजीव जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी अंकित बाजपेई प्रदीप बाजपेई अभिषेक त्रिपाठी विनोद कुमार उमेश कुमार मिश्रा सीता देवी रमेश कुमार राम दुलारे विवेक दीक्षित अनुराग दिक्षित सभासद प्रबल शर्मा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निर्मल त्रिपाठी व महासचिव अमरनाथ दीक्षित अमित मिश्रा रामजीवन दुबे आशुतोष तिवारी अनुज तिवारी योगेंद्र तिवारी विनय मिश्रा प्रबल शर्मा ओमजी तिवारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई यूपी आज तक
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*