औरैया 03 सितंबर *थाना एरवाकटरा के एस एच ओ के द्वारा निस्सहाय बच्चों के लिये चालू की गयी एक मुहीम ।
एरवाकटरा औरैया- औरैया जिले के क्षेत्र एरवाकटरा पुलिस के द्वारा गरीब तथा निस्सहाय बच्चों की पढ़ाई के लिए एक मुहिम चलाई है जिसमें निस्सहाय एवं निर्धन बच्चों के लिए पढ़ने के लिए किताबें और काफी फ्री में देने के लिए कहां है एसएचओ सुधीर सिंह द्वारा यह भी बताया गया यदि परिजन पाठन संबंधित वस्तुओं को लेने मे सक्षम नहीं है तो उन लोगों को एरवाकटरा थाने के द्वारा उनके बच्चों को पाठन संबंधित वस्तु को उपलब्ध कराई जाएगी जिससे उनसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
एरवाकटरा के एस एच ओ सुधीर सिंह एवं उप निरीक्षक रविंद्र कुमार कस्बा इंचार्ज, एसआई सौरभ यादव ने एक होकर इस मुहिम को चलाया गया है। वार्तालाप के दौरान एस एच ओ सुधीर सिंह के द्वारा बताया कि उन्होंनें व उनके साथियो ने अपना नंबर भी दिया गया है। इस खवर के पता चलते ही कस्वा वासियो द्वारा एरवाकटरा एस एच ओ की जमकर सराहना की जा रही है।
एरवाकटरा से अंकुर गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
उत्तराखंड14अगस्त25*बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर अलकनंदा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है।
कुपवाड़ा14अगस्त25*15 अगस्त से पहले घाटी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम,
अयोध्या14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…