September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

एरवाकटरा औरैया 14अगस्त21*मानव को अपने शरीर स्वस्थ एवं निरोगी काया को रखने योग बहुत जरूरी !

एरवाकटरा औरैया 14अगस्त21*मानव को अपने शरीर स्वस्थ एवं निरोगी काया को रखने योग बहुत जरूरी !
एरवाकटरा (औरैया) -योगा को अपने दिनचर्या में शामिल करें । एरवाकटरा के विकासखंड क्षेत्र के ग्राम उमरैन में सुतयानी रोड के श्री कृष्ण उत्सव गार्डन में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में तीन दिवसीय 14 ,15 ,16 अगस्त तक योगा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें आज प्रथम दिन क्षेत्र के 41 लोगों ने योगा शिविर में निशुल्क हिस्सा लिया! जिसमें आज मुख्य रूप से रक्तचाप मोटापा को दूर करने के लिए आसन लगवाए गए !पतंजलि योगा पीठ के योगाचार्य अजीत अग्निहोत्री ने लोगों को 21 प्रकार के योगासन सिखाएं उन्होंने बताया आप लोग प्रतिदिन योगा आसन अपनाएं जिससे तमाम प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है ।
इसी प्रकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान की तरफ से खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में 15 दिवसीय योगा शिविर चल रहा है जिसमें महिला पुरुष एवं बच्चे योगा का प्रशिक्षण ले रहे हैं !योग शिक्षक मनीष शर्मा ने बताया सरकार की तरफ से योगा शिक्षकों की भर्ती होनी है! 15 दिन प्रशिक्षण देने के बाद इन लोगों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।

Taza Khabar