May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा14अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

गोण्डा14अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[14/08, 4:29 PM] +91 88586 08720: *सूचना विभाग गोण्डा*
14.8.2021

▶️? **डीएम व एसपी ने देखी थाना समाधान दिवस की हकीकत**

शासन के निर्देशानुसार शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने समाधान दिवस की हकीकत देखने के लिए थाना खरगूपुर का औचक निरीक्षण किया तथा फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया।।
इस दौरान डीएम ने थाने में लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति चक की। सभी लेखपाल व कानूनगो उपस्थित मिलें। जिलाधिकारी ने वहां पर लेखपालों से ग्राम सभी परिसम्पत्ति का रजिस्टर मांगा तो कोई भी लेखपाल रजिस्टर नहीं दिखा सका। डीएम ने उपस्थित लेखपालों को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए कहा कि अगले एक सप्ताह में रजिस्टर पूर्ण कर एसडीएम के माध्यम से उनके समक्ष रखा जाय। उन्होंने उपस्थित लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज की भूमि, खलिहान, सरकारी तालाब, बंजर, नवीन परती, सरकारी आबादी, चारागाह आदि का भौतिक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करा लें कि उनकी ग्राम सभा में कहीं भी किसी भी सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा तो नहीं हैं। इसके अलावा आधा हेक्टेयर से अधिक रकबे के सभी तालाबों का चिन्हांकन कर उनकी नीलामी की प्रक्रिया अपनाते हुए आवंटन कराएं। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खाली पड़े चारागाहों में चारे की बुआई करा दें जिससे पशुओं को चारा मिलता रहे।
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने वहां पर अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जाय। पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने पूर्व में समाधान दिवस में प्राप्त लम्बित शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित कर रिपोर्ट देने के आदेश थानाध्यक्षों को दिए हैं।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सूरज पटेल, सीओ सदर लक्ष्मीकान्त गौतम, एसडीएम न्यायिक/प्रभारी बीडीओ रूपईडीह कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार धमेन्द्र कुमार, ओएसडी शिवराज शुक्ल, थानाध्यक्ष धानेपुर अशोक कुमार तथा पुलिस व राजस्व के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
[14/08, 4:29 PM] +91 88586 08720: *सूचना विभाग गोंडा*
दिनाँकः 14.08.2021 442

*कमिश्नर और आई०जी० ने किया थाना समाधान दिवस वजीरगंज का औचक निरीक्षण*

*आयुक्त ने फोन कर शिकायतकर्ता से गुणवत्तापूर्ण समाधान की ली जानकारी*

*जन शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए- आयुक्त*

आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एस०वी०एस० रंगाराव ने पुलिस महानिरीक्षक डॉ० राकेश सिंह के साथ आज थाना समाधान दिवस वजीरगंज पहुंचकर जन समस्याएं सुनी तथा उनका गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
आयुक्त ने जमीनी विवाद के एक प्रकरण में पूर्व थाना समाधान दिवस के अवसर पर विमला देवी के शिकायत निस्तारण की जानकारी हेतु उनसे सीधे मोबाइल पर वार्ता की, जिस पर विमला देवी ने अवगत कराया कि उनकी जमीनी विवाद संबंधी शिकायत का गुणवत्तापूर्ण समाधान हो गया है। जिससे वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने भी थाना समाधान दिवस में आए हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर निर्देशित किया कि विभिन्न विवादों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए समस्याओं का स्थाई समाधान कराएं।
आयुक्त के समक्ष थाना समाधान दिवस में भूमि विवाद, सीमांकन तथा सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित कई शिकायतें/समस्याएं लोगों द्वारा की गई। जिस पर उन्होंने स्थलीय निरीक्षण करके तत्काल समाधान किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक की प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया कि ऐसे मामले जो मा०न्यायालय में लंबित हैं उससे संबंधित उल्लेख स्पष्ट रूप से अभिलेख में कर दिया जाए।
आयुक्त के समक्ष अचलपुर के श्री ओम प्रकाश सिंह ने अपनी शिकायत प्रस्तुत की कि विपक्षियों द्वारा नवीन परती भूमि पर कब्जा कर लिया गया है, जिस पर उन्होंने तहसीलदार को स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही के करने के निर्देश दिए। बेईलिया, वजीरगंज की केशवमती ने रास्ता खुलवाए जाने का अनुरोध किया तथा डुमरियाडीह की फूलंगी ने खडंजा पर विपक्षियों द्वारा कब्जा करने की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए। रायपुर, तहसील तरबगंज के भगौती प्रसाद द्वारा चक मार्ग पर अवैध कब्जा की शिकायत करके चक मार्ग की पैमाइश कराने का अनुरोध किया। ग्राम करदा पश्चिम पुरवा की रानी देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की प्रथम किस्त मिल जाने के बावजूद भी विपक्षियों की आवास बनवाने में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत की गई, जिस पर पुलिस के साथ जाकर समस्या के निदान हेतु निर्देशित किया गया।
आयुक्त ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी ली, जिस पर तहसीलदार श्री पैगाम हैदर ने अवगत कराया कि 6 गांव के घरौनी प्रमाण पत्र बट चुके हैं तथा 4 गांवों की घरौनी आज शाम तक निकल जाएगी। आयुक्त द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि घरौली प्रमाण पत्र बटने के बाद अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है।
इस अवसर पर तहसीलदार श्री पैगाम हैदर, प्रभारी थानाध्यक्ष वजीरगंज विनय कुमार पांडे तथा राजस्व व पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
[14/08, 4:29 PM] +91 88586 08720: *सूचना विभाग गोंडा*
दिनाँकः14.08.2021 443

*आयुक्त ने मंडल में संपूर्ण समाधान दिवस में थाने से संबंधित शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की व्यवस्था के दिए निर्देश*

आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एस०वी०एस० रंगाराव ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश मामले भूमि विवाद, सीमांकन तथा सार्वजनिक भूमि पर से अतिक्रमण हटाने आदि से संबंधित आने के दृष्टिगत मंडल के सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवसों में प्रतिभागी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राजस्व व पुलिस कर्मचारियों को जो भी निर्देश दिए जाते हैं उन पर प्रभावी कार्यवाही करके स्थाई निदान हो रहा है या नहीं इसकी परख के लिए वे निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिस तहसील में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाए उसके अगले शनिवार को होने वाले थाना समाधान दिवस के रोस्टर में उसी तहसील के अंतर्गत आने वाले किसी थाने को लिया जाए ताकि संपूर्ण समाधान दिवस में उस थाने से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का प्रभावी अनुश्रवण एवं अधिक से अधिक जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके।
[14/08, 4:29 PM] +91 88586 08720: *सूचना विभाग गोंडा*
दिनाँकः 14.08.2021 444

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारी श्री राजेश श्रीवास्तव ने बताया है कि तहसील तरबगंज के 1 ग्राम ऐलीपरसोली के 3 मजरों की 102 जनसंख्या प्रभावित है। 2 बाढ़ चौकी स्थापित है। जिसमें विभागवार ड्यूटी लगाई गई है, राहत व आवागमन हेतु 2 नावें लगाई गई हैं, 1 पी०ए०सी० की टीम लगाई गई है। 23 मेडिकल टीम गठित की गई है। 77 व्यक्तियों का इलाज किया गया है, 440 क्लोरीन टेबलेट, 73 ओ०आर०एस० पैकेट वितरित किया गया है, 2 ग्रामों में कीटनाशक छिड़काव कराया गया है।
उन्होंने बताया है कि *नदी का जल स्तर* घाघरा (एल्गिन ब्रिज) का जलस्तर 105.856 है जो खतरे का बिंदु 106.07 से कम है।
सरयू (अयोध्या) का जलस्तर 92.620 है जो खतरे का बिंदु 92.730 से कम है।
[14/08, 6:11 PM] +91 88586 08720: सराहनीय प्रेस नोट
मीडिया सेल, जनपद गोण्डा
दिनांक 14.08.2021

नागालैंड पुलिस एवं अन्य इंटेलिजेन्स इनपुट के आधार पर ए0टी0एम0 मशीन मे छेड़छाड़ कर बैकों से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गैग का पर्दाफाश, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 13 एटीएम कार्ड, 01 कूटरचित पहचान पत्र, 01 आधार कार्ड, 25 हजार रुपये नगद बरामद –

नागालैंड पुलिस व अन्य राज्यों की पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि कई राज्यों में एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ कर बैंकों से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गैग गोण्डा जनपद में सक्रिय है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों व एसओजी/सर्विलांस टीम को इस गैग के बारे में तत्काल जानकारी कर उनकी गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत थाना परसपुर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है।

थाना परसपुर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर बैकों से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले 02 अन्तर्राज्यीय शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से विभिन्न बैंको के 13 एटीएम कार्ड, 01 कूटरचित पहचान पत्र, 01 आधार कार्ड, विभिन्न जालसाजी घटनाओं से प्राप्त 25 हजार रुपये नगद बरामद हुए। पकड़े गए इन जालसाजों द्वारा जनपद गोण्डा के अलावा भी लखनऊ तथा अन्य राज्यों कलकत्ता (बंगाल), असम, नागालैण्ड आदि स्थानों पर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर एटीएम मशीन मे छेड़छाड़ कर विभिन्न बैको के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपया निकालने की घटनाओं को अंजाम दिया है। अभियुक्तगणों का एक साथी विक्की उर्फ ज्ञानेन्द्र सिंह को दीमापुर (नागालैंड) पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है।

अपराध करने का तरीकाः-
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग फर्जी दस्तावेजो के माध्यम से विभिन्न बैकों मे अपने तथा अपने साथियो के खाते खुलवाकर संबंधित बैक का एटीएम प्राप्त कर फिर उस खाते में कुछ पैसा जमा करा देते थे। फिर उसी पैसे को निकालने के दौरान एटीएम मशीन में निकासी वाले स्थान पर अंगुली लगाकर स्लाइड को होल्ड कर देते है। जिससे पैसा तो तत्काल निकल आता है परन्तु संबंधित बैंक को रिवर्स ट्रांसिक्शन का मैसेज पहुँच जाता है। जिसका फायदा उठाकर हम लोग संबंधित बैकों में शिकायत दर्ज कराकर पुनः पैसा प्राप्त कर लेते थे। इस जालसाजी में इस्तेमाल किए जाने वाले एटीएम कार्ड पीएनबी बैंक मिनी शाखा दुरौनी में काम करने वाले सह-अभियुक्त प्रिंस यादव के द्वारा उपलब्ध कराये जाते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. दिवाकर सिंह पुत्र नन्द किशोर सिंह नि0 बलगरपुरवा मौजा नन्दौरा थाना परसपुर जनपद गोण्डा।
02. अरविन्द पाठक पुत्र जयजय राम पाठक नि0 ग्राम पूरे पण्डित मौजा लोहंगपुर थाना परसुपर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 201/21, धारा 411,419,420,467,468,471,120बी भादवि0 व 66 व 66डी आई0टी0 एक्ट थाना परसपुर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 13 एटीएम कार्ड।
02. 01 कूटरचित पहचान पत्र।
03. 01 आधार कार्ड ।
04. 25,000/- रुपये नगद।

गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह मय टीम थाना परसपुर गोण्डा।
02. प्रभारी एसओजी/सर्विलांस संतोष कुमार सिंह मय टीम।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.