उन्नाव12जुलाई23*उन्नाव के अफसरों के लाड़ले दुलारे सदर उन्नाव चौकी इंचार्ज।
*ये अफसर उन्नाव सदर चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज साहिब में, इनकी वेशभूषा देखकर कौन कहेगा कि यह पुलिसकर्मी है, इनका ड्यूटी करने का स्टाइल पुलिसकर्मियों से हटकर हैं पैर के जूते से लेकर सर के बालों तक कॉलर का स्टाइल सब बता रहा है, की ये अफसर ड्यूटी किस अंदाज में करते हैं, हाल ही में इनका एक वीडियो फुटेज भी वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि एक दुकानदार को इसी अंदाज में इसी ड्रेस में धमकियां दे रहे थे, दुकान बंद करो, चालान करो, गाड़ी में बैठा लो उसको, शायद साहेब को सरकार ने वर्दी प्रोवाइड नहीं करी है, या फिर उन्नाव के यह बड़े अफसरों के दुलारे हैं*
More Stories
नई दिल्ली24जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर के मुख्य समाचार*
कानपुर देहात24जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…
बरेली24जून25* के इज़्ज़तनगर में स्कूल जा रही छात्रा को सरेआम छेड़छाड़ करने वाला ।