उदयपुर29अगस्त21*डाँ परमार का पहली बार कुराबड क्षेत्र की पंचायताें आने पर ग्रामीणों,सरपंचाें ने उनका माला,साफा पहना कर स्वागत किया ।
उदयपुर संभाग के जननायक,जनजाति क्षेत्र के सर्व समाज के हितेषी,विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विकास पुरूष विधायक व पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री सम्माननीय डाॅ दयाराम जी परमार साहब ने कल ईडाणा माता के दर्शन करने के बाद पंचायत समिति कुराबड क्षेत्र की फीला,बम्बाेरा,गुडली,कुरबड व जगत ग्राम पंचायताें का दाैरा किया तथा क्षेत्र के सरपंचों,काँग्रेस के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर विकास की जानकारी ली ।उन्हाेने कहा कि कुराबड पंचायत समिति पहली बार जन जाति क्षेत्र में आई है,इसके विकास के लिए जनप्रतिनिधियों काे जागरुक हाे कर आयुक्त जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर से क्षेत्र के विकास के लिए प्रस्ताव बना कर भेजने का आग्रह किया । डाँ परमार ने कहा कि जन जाति क्षेत्र में व्यक्तिगत लाभ की भी विभिन्न याेजनाऐं चल रही है ,उसका भी लाभ जनता काे दिलवाने का आग्रह किया ।डाँ परमार का पहली बार कुराबड क्षेत्र की पंचायताें आने पर ग्रामीणों,सरपंचाें ने उनका माला,साफा पहना कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर ब्लाँक काँग्रेस कमेटी भीण्डर के अध्यक्ष कमलेन्द्रसिंह,नवलसिंह,गिरिराज भाणावत,सरपंच बाबरु मीणा,संज्जनसिंह कृष्णावत,जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा,गणेश मीणा उपस्थित थे ।
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*