उदयपुर13अगस्त21*रजाेल मुख्य मार्ग से बामनवाडा सडक डामरीकरण निर्माण की
वित्तीय स्वीकृति जारी
खेरवाडा,13 अगस्त ।उदयपुर जिले के उपखण्ड ऋषभदेव के रजाेल मुख्य मार्ग से बामनवाडा तक सडक डामरीकरण निर्माण कार्य की विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार के प्रयासाें से 83.03 लाख रुपयाें की आयुक्त जन जाति क्षैत्रीय विकास विभाग के पत्रांक 21310 दिनांक
9-8-2021 द्वारा वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है । इस सडक के डामीरीकरण हाेने से क्षेत्र के ग्रामीणाें काे आने जाने की सुविधा हाेगी ।
अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड खेरवाडा माेहम्मद युनूस ने बताया कि इस सडक डामरीकरण की प्रशासनिक स्वीकृति पहले जारी हाे चुकी है । सडक डामरीकरण के लिए शीघ्र निविदाऐं आमंत्रित करने की कार्यवाही शुरु कर दी जायेगी ।
More Stories
छपरौली05जुलाई*बागपत की बेटी ने मास्को से एमबीबीएस की रेड डिग्री हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया।
जोधपुर05जुलाई*स्वर्गीय कुनाल गहलोत की याद में सालासर सेवा संस्थान एवम मित्र मंडली द्वारा 10 जुलाई,रविवार को रक्तदान शिविर
औरैया 05 जुलाई *पिता की डांट से क्षुब्ध बेटा ने फांसी लगाकर दी जान*