उत्तराखंड11अक्टूबर24*अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश,
सागर मलिक
देहरादून- दून पुलिस ने अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्य तीन नाबालिग बच्चियों को पैसों और नौकरी का लालच देकर बेचने के लिए दिल्ली से देहरादून लाये थे। देहरादून के पथरीबाग स्थित वेद सिटी के एक फ्लैट में तीनों बच्चियों को रखा गया था। फ्लैट में मौजूद महिला और पुरुष के द्वारा बच्चियों को बेचने की फिराक में थे। दोनों आरोपियों की बात सुन तीनों नाबालिग बच्चियां मौके देख बालकनी से कूदकर बाहर निकल गयी।ISBT के पास संदिग्ध हालात में नाबालिक तीन बच्चियों को देख की गई पूछताछ में खुलासा हुआ। बच्चियों के द्वारा बताए गए फ्लैट में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला बाला और अमरोहा निवासी दिग्विजय नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बच्चियों को एक लाख दस हजार रुपए में बेचने का सौदा किया गया था। पकड़े गए गिरोह के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। मानव तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए गैर राज्यों के लिए दून पुलिस की टीम रवाना हो गयी है वही पटेलनगर कोतवाली में मानव तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

More Stories
प्रतापगढ़ 12/11/25*तालाब सुंदरीकरण के नाम पर हो रहा है सरकारी धन के दुरुपयोग का खुला खेल..
सुल्तानपुर 15/11/25*लेखपालों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन,वेतनमान उन्नयन व स्थानांतरण सूची जारी करने की उठाई मांग*
जयपुर 15/11/25*वार्षिकोत्सव-2025 वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम(प्राइमरी वर्ग)