February 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उज्जैन06जनवरी25*जहांगीरपुर अब होगा जगदीशपुर, गजनीखेड़ी का चामुंडा महानगरी CM मोहन ने 3 गांवों के नाम बदले*

उज्जैन06जनवरी25*जहांगीरपुर अब होगा जगदीशपुर, गजनीखेड़ी का चामुंडा महानगरी CM मोहन ने 3 गांवों के नाम बदले*

उज्जैन06जनवरी25*जहांगीरपुर अब होगा जगदीशपुर, गजनीखेड़ी का चामुंडा महानगरी CM मोहन ने 3 गांवों के नाम बदले*

उज्जैन। बड़नगर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए तीन गांवों के नाम बदलने का ऐलान कर दिया। अब गजनीखेड़ी गांव का नाम होगा चामुंडा महानगरी। ग्राम मौलाना का विक्रम नगर और जहांगीरपुर गांव का नाम जगदीशपुर करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने सीएम राइज स्कूल, बड़नगर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखा।

मध्य प्रदेश सरकार ने बड़नगर, उज्जैन में नवनिर्मित सीएम राइज स्कूल का शुभारंभ किया। सीएम ने ऐलान किया कि स्कूल पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिक्षा को युवाओं के स्वर्णिम भविष्य का आधार बताते हुए उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर वर्ग तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

*पहले भी नामों में परिवर्तन*
इससे पहले भी जुलाई 2024 में सरकार ने कई गांवों के नाम में परिवर्तन किए थे। मध्य प्रदेश सरकार ने कुंडम का नाम कुंडेश्वर धाम, कूंची का चंदनगढ़ और कुंडिया का कर्णपुर किया था। जिसकी अधिसूचना जारी कर नाम परिवर्तन लागू भी कर दिया गया था।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.