April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इन्दौर19जुलाई24*पति बैंक से रुपये लूटकर लाया, दो घंटे बाद ही पत्नी ने खरीद लिया स्मार्ट टीवी*

इन्दौर19जुलाई24*पति बैंक से रुपये लूटकर लाया, दो घंटे बाद ही पत्नी ने खरीद लिया स्मार्ट टीवी*

इन्दौर19जुलाई24*पति बैंक से रुपये लूटकर लाया, दो घंटे बाद ही पत्नी ने खरीद लिया स्मार्ट टीवी*

*इंदौर की पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं।*

सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस उसके घर पहुंची और पत्नी को हिरासत में ले लिया। उसने बताया कि काले रंग का बैग ड्रम में रखकर बोला- एटा जा रहा हूं। बदमाश ने बैंक से छह लाख 64 हजार रुपये लूटे थे नशाखोरी की वजह से सेना से उसे निकाला गया था। जिसके बाद वो इंदौर में गार्ड की नौकरी कर रहा था।

इंदौर की पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुई 6.64 लाख रुपये की लूट का पर्दाफाश हो गया है। रुपये सिक्युरिटी गार्ड अरुणसिंह ने लूटे थे, जो सेना में पदस्थ रह चुका है। उस तक पहुंचने में अहम रोल सीसीटीवी फुटेज और उसकी जेब से गिरा कारतूस का खोल रहा है। आरोपित तो नहीं मिला लेकिन उसके घर से तीन लाख रुपये, बंदूक, बाइक सहित अन्य सामान मिल गया है। अरुण की पत्नी प्रीति ने दो घंटे बाद ही लूट की राशि से स्मार्ट टीवी खरीद लिया था। आरोपित की तलाश जारी है। स्कीम-54 स्थित पीएनबी में मंगलवार शाम 4:41 बजे लूट की वारदात हुई थी।

*12 घंटे बाद ही पुलिस पहुंच गई उसके घर*
रेनकोट और मास्क लगाकर आया बदमाश बैंक से छह लाख 64 हजार रुपये लूट कर ले गया था। 12 घंटे बाद ही पुलिस आरोपित के घर श्यामनगर मेन (हीरानगर) जा पहुंची और दबिश देकर तीन लाख रुपये कैश, रेनकोट, कपड़े (गार्ड की वर्दी), जूते, बंदूक और बाइक जब्त कर ली।

पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि वारदात ग्राम कालुआ नयागांव एटा (उप्र) निवासी अरुण कुमार सिंह राठौर द्वारा की गई है। आरोपित अरुण तो नहीं मिला लेकिन उसकी पत्नी प्रीति को हिरासत में लिया है। प्रीति ने बताया कि अरुण घबराते हुए घर आया था। काले रंग का बैग ड्रम में छुपाया और एटा का बोलकर चला गया।

*ऐसे हुआ पुलिस को शक*
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह के मुताबिक पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपित ने जाते ही कैश काउंटर पर फायरिंग की लोड करने के दौरान उसकी जेब से खोल गिर गया। उसने तत्काल खोल जेब में भर लिया। इससे स्पष्ट हुआ कि वारदात सेना और पुलिस के बैक ग्राउंड वाले ने की है। अरुण 1999 से 2006 तक सेना में रहा था। नशाखोरी और स्वास्थ्य कारणों से उसे सेना से निकाल दिया था।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.