April 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इन्दौर16मार्च25*इंदौर में वकीलों का उत्पात, टीआई को दौड़ा दौड़ा कर पीटा*

इन्दौर16मार्च25*इंदौर में वकीलों का उत्पात, टीआई को दौड़ा दौड़ा कर पीटा*

इन्दौर16मार्च25*इंदौर में वकीलों का उत्पात, टीआई को दौड़ा दौड़ा कर पीटा*

इंदौर। वकील शनिवार को हाईकोर्ट के सामने धरने पर बैठ गए। चक्काजाम किया और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। बातचीत करने पहुंचे टीआई जितेंद्र यादव की पिटाई कर डाली। वकीलों ने कोतवाली एसीपी विनोद दीक्षित के कंधे से सितारे भी छीन लिए। करीब तीन घंटे तक हाईकोर्ट के सामने हंगामा होता रहा। वकील बेकसूर वाहन चालकों पर हाथ उठाने नहीं चूके।

*ऐसे हुआ यह विवाद*
विवाद की शुरुआत शुक्रवार दोपहर परदेशीपुरा से हुई थी।

हाईकोर्ट वकील अरविंद जैन का स्कूटर(एमपी 09यूवाय 9646) चालक से विवाद होली पर विवाद हो गया।

ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अरविंद जैन एवं उनके वकील पुत्र अपूर्व व अर्पित को मारपीट करते हुए जबरदस्ती थाने ले गए।

पुलिसकर्मियों ने थाने में अभद्रता की और वकीलों के खिलाफ कायमी कर ली।

शनिवार दोपहर हाईकोर्ट एवं जिलाकोर्ट वकीलों ने परदेशीपुरा थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने की मांग की।

सुनवाई न होने पर वकील हाईकोर्ट के सामने धरने पर बैठ गए।

चक्काजाम करने पर तुकोगंज टीआई जितेंद्र यादव चर्चा करने पहुंचे तो वकील भड़क गए।

उन पर शराब के नशे में होने का आरोप लगा कर घेर लिया।

एमजी रोड़,कोतवाली,छोटी ग्वालटोली और तुकोगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने घेरा बनाकर टीआई को बाहर निकाला लेकिन वकील पीछे पड़ गए।

टीआई की वर्दी पकड़ ली और पिटाई कर डाली टीआइ को बचने के लिए दौड़ लगाना पड़ी।

इस दौरान कोतवाली एसीपी विनोद दीक्षित के साथ भी धक्कामुक्की की गई। उनके सितारे ही छीन लिए। जोन-2 के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह द्वारा मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने एवं वरिष्ठ अफसर से जांच करवाने का आश्वासन देने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.