इटावा16नवम्बर*इटावा जनपद से बड़ी खबर:-
महिला अध्यापक को वकील ने मारी गोली, महिला अध्यापक को गोली मारने के बाद वकील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,घटना इटावा जनपद के थाना इकदिल क्षेत्र के संतोषपुर घाट का है, जहां गोली मारने के बाद वकील ने खेतों में जाकर की खुदकुशी,
खेतो में पड़ा मिला आरोपी वकील का शव, वकील के शव के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर, मोटरसाइकिल, खाली और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं,
डीएम अवनीश राय, एसएसपी जयप्रकाश सिंह समेत फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर जांच पड़ताल में जुटे,
महिला अध्यापक के शरीर में 6 से अधिक गोलियां मारी गई गंभीर हालत में निजी अस्पताल में घायल महिला को भर्ती कराया गया है,
जहां उसका इलाज जारी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है || इटावा से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन