इटावा15नवम्बर23*सराय भूपत स्टेशन पर दरभंगा एक्सप्रेस की बोगी एस 1 की बोगी में लगी आग सवारियों ने ट्रेन के डिब्बे से कूदकर बचाई अपनी जान*
*बिहार से मुजफ्फरपुर जा रहे कुंदन ने बताया जैसे ही सराय भूपत स्टेशन पर ट्रेन धीमी हुई तुरंत ट्रेन के पंखे बंद हो गए और ट्रेन की लाइट भी चली गई थोड़ी देर में ही चीख पुकार मच गई तेज तेज आवाजे आने लगी आग आग लग गई और भगदड़ मच गई ।*
*ट्रेन की बोगी एस 1पूरी तरह से जलकर खाक हो गई ।*
क्षेत्रीय लोगों का कहना है की ट्रेन में आग लगभग 5 बजे करीब लग गई थी ।चारों तरफ भगदड़ मची हुई थी।लेकिन शासन प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली।
*हादसा होने के 1घंटे बाद प्रशासन से दमकल की गाड़ीआग बुझाने बाली गाड़ी आई, तब तक आग एस 1 2 3 तीन बोगियों में आग पूरी तरह से लग गई ।*
प्रशासन आग पर काबू पाने में लगा हुआ है
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण