इटावा06मई24*पीएम ने कन्नौज, मैनपुरी एवम इटावा लोकसभा अंतर्गत की चुनावी जनसभाएं।
आज इटावा-, उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी आज कन्नौज लोकसभा,मैनपुरी लोकसभा, इटावा लोकसभा क्षेत्र की विशाल जनसभा कार्यक्रम में दिबियापुर 203 विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ताओं जनता जनार्दन मतदाताओं बंधुओं पार्टी समर्थकों रामभक्तों के साथ मिलकर कार्यक्रम में शामिल होकर आदरणीय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी सहित सभी सम्मानित पार्टी पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों का एतिहासिक सम्बोधिन सुनकर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ आपका अपना अनुराग दीक्षित मंडल उपाध्यक्ष दिबियापुर जिला सहसंयोजक आईटी विभाग लोकसभा कन्नौज संह संयोजक भाजपा औरैया रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई
More Stories
मथुरा 14 जुलाई 25*कोसीकलां पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।