October 2, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

इटावा 24 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/24, 3:59 PM] +91 97611 82082: लखनऊ

जातीय जनगणना को लेकर सपा में हलचल।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रामगोविंद चौधरी के साथ की बैठक।
सपा एमएलसी उदयवीर सिंह भी साथ में मौजूद हैं। बिहार जाति जनगणना को लेकर कर सकते है कुछ पहल । इस मसले पर विपक्ष की पार्टियों हो सकती है कुछ बात ।कांग्रेस,बीएसपी और कई पार्टियां पहले ही मांग उठा चुकी है ।
[8/24, 4:25 PM] +91 94100 78954: दैनिक सत्ता एक्सप्रेस के पत्रकार बृजेश बाथम के पुत्र मनीष बाथम पर हुआ प्राण घातक हमला और दिवियापुर पुलिस की अपराधियों के प्रति हमदर्दी ही पत्रकार समाज और समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को एवं विभिन्न दलों, प्रकोष्ठों से जुड़े पदाधिकारियों को जानबूझकर कर उग्रता पुलिस की नाकामियों के कारण ही बल प्रदान कर रही।अगर FIR दर्ज हो जाने के उपरांत दोषी हमला वरों को अतिरिक्त समय दिया जा रहा है।तो यह सरासर दिवियापुर पुलिस की कार्यशैली पर स्वता ही ?प्रश्न चिन्ह लगा। हमला वर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी न होने से और पत्रकार बृजेश बाथम के परिवार मंडराते घातक खतरनाक इरादे इस उक्त लेख में स्पष्ट रूप से पढ़े भी जा सकते हैं और समझे भी जासकते हैं। अतः विना देरी किए FIR में दर्ज हमला वरों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।भय मुक्त का बातावरण समाज के वासियों के साथ पत्रकार के साथ पत्रकार को भी उत्तर प्रदेश शासन की पुलिस का भयमुक्त प्रशासन देने का चेहरा दिखाई दे ना भी चाहिेए। मैं पत्रकार बृजेश बाथम के परिवार पर हुए प्राण घातक हमला की निन्दा करता हूं।और साथ साथ दिवियापुर पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन के साथ अनुरोध करता हूं।कि FIR में दर्ज पत्रकार के हमला वरों की शीघ्र गिरफ्तारी कराकर अपराधियों में पुलिस प्रशासन की खौफ पैदा हो।और पीड़ित पत्रकार परिवार की सुरक्षा को भी मिले और लोगों में न्याय के प्रति विश्वास बहाली हो।