December 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा 09 अगस्त *कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव प्रतिष्ठि एनएएमएस एकेडमी अवार्ड से सम्मानित*

इटावा 09 अगस्त *कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव प्रतिष्ठि एनएएमएस एकेडमी अवार्ड से सम्मानित*

*प्रेस-विज्ञप्ति*
इटावा 09 अगस्त *कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव प्रतिष्ठि एनएएमएस एकेडमी अवार्ड से सम्मानित*
*नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज के 60वें दीक्षांत समारोह में कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव एकेडमी अवार्ड से सम्मानित*

सैफई 09 अगस्त (अनिल कुमार पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के कुलपति एवं न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव को दिल्ली में सम्पन्न हुए नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमएस) के 60वें दीक्षांत समारोह में एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित एकेडमी अवार्ड उन्हें नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमएस), नई दिल्ली की प्रेसिडेन्ट प्रो0 (डा0) सरोज चूडामणि गोपाल द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ फैकेल्टी डा0 संदीप गुप्ता को भी एकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया। एकेडमी के 60वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य डा0 वीके पाल तथा विशिष्ट अतिथि आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक एनके गांगुली रहे। इस अवसर पर एनएएमएस के सेक्रेटरी डा0 डीके गुप्ता भी उपस्थित रहे।
इस प्रतिष्ठित एकेडमी अवार्ड को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव को प्रदान किये जाने पर  विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा,, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, न्यूरोलॉजी विभाग के फैकेल्टी मेम्बरस् एवं अन्य विभागों के फैकेल्टी मेम्बरस् तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रो0 रमाकान्त यादव को बधाई दी है।
विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष डा0 आलोक कुमार ने कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमएस) के 60वें दीक्षांत समारोह में एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर बधाई दी तथा बताया कि उनके द्वारा पिछले डेढ़ दशक से चिकित्सा शिक्षा एवं शोध में गंम्भीर कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा विश्वविद्यालय के न्यूरोलॉजी विभाग को शुरू करने के साथ न्यूरोलॉजी के क्षेत्र में निरन्तर गंभीर शोध किया जाता रहा है। इसके अलावा कोरोना काल में कोविड-19 अस्पताल प्रबन्ध में उनके द्वारा प्रत्यक्ष सहभागिता के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी तन्मयता के साथ किया गया।
इस प्रतिष्ठित एकेडमी अवार्ड के मिलने पर कुलपति एवं न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमएस), नई दिल्ली के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय तथा उनके लिए यह गर्व का क्षण है कि एनएएमएस, नई दिल्ली ने विश्वविद्यालय तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहने के साथ उनका उत्साहवर्धन भी किया है।

*फोटो परिचय- विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव को एकेडमी अवार्ड देती एनएएमएस की प्रेसिडेन्ट प्रो0 सरोज चूडामणि गोपाल।*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.