इटावा 07 अगस्त *बाढ़ प्रभावित इलाकों में सामाजिक एवं मानव सेवा समिति ने बांटी राहत सामग्री*
*इटावा:-* चम्बल और यमुना नदी की बाढ़ प्रभावित इलाकों के गांव मिहोली, बढ़पुरा, वसबारा, धमना के प्रभावित ग्राम वासियों को सामाजिक एवं मानव सेवा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुण राहत पैकिट वितरित किये। सौम्य वर्मा तरुण ने बताया कि एसडीएम सदर सिद्धार्थ, तहसीलदार गजराज सिंह यादव, नायाब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह के की उपस्थिति में 501 राहत सामग्री पैकिट वितरित किये गए है। समाजिक एवं मानव सेवा समिति लगातार समाज सेवा में लगी हुई है। समिति के अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुण और अन्य पदाधिकारी कोविड काल से लेकर बाढ़ तक हर समय समाज की सेवा करने में लगे हुए है। समिति के अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुण ने बताया कि उनका संगठन गरीबो और पीड़ितों की मदद के लिये हर समय तैयार रहता है और उनकी हर संभव मदद की जाती है।
More Stories
रुड़की 09मई245*रोडवेज बस स्टैंड के पास हाई वोल्टेज ड्रामा,
पंजाब*09मई25*चंडीगढ़ पर हमला, पड़ोसी हरियाणा में हाई अलर्ट:*
नई दिल्ली 9 मई 2025*भारत का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर*