इटावा 07 अगस्त *बाढ़ प्रभावित इलाकों में सामाजिक एवं मानव सेवा समिति ने बांटी राहत सामग्री*
*इटावा:-* चम्बल और यमुना नदी की बाढ़ प्रभावित इलाकों के गांव मिहोली, बढ़पुरा, वसबारा, धमना के प्रभावित ग्राम वासियों को सामाजिक एवं मानव सेवा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुण राहत पैकिट वितरित किये। सौम्य वर्मा तरुण ने बताया कि एसडीएम सदर सिद्धार्थ, तहसीलदार गजराज सिंह यादव, नायाब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह के की उपस्थिति में 501 राहत सामग्री पैकिट वितरित किये गए है। समाजिक एवं मानव सेवा समिति लगातार समाज सेवा में लगी हुई है। समिति के अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुण और अन्य पदाधिकारी कोविड काल से लेकर बाढ़ तक हर समय समाज की सेवा करने में लगे हुए है। समिति के अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुण ने बताया कि उनका संगठन गरीबो और पीड़ितों की मदद के लिये हर समय तैयार रहता है और उनकी हर संभव मदद की जाती है।
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें