October 2, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

इटावा 01 अगस्त *01/08/2021 दिन रविवार को धर्मेंद्र यादव की विद्युत करंट से हुई मौत पर आक्रोशित महिलाओं

भरथना -इटावा

राम नरेश पोरवाल ब्यूरो चीफ यूपी आज तक इटावा
भरथना- रिपोर्टर अतुल कुमार यूपी आजतक न्यूज़

इटावा 01 अगस्त *01/08/2021 दिन रविवार को धर्मेंद्र यादव की विद्युत करंट से हुई मौत पर आक्रोशित महिलाओं और पुरुष ने रेलवे फाटक भरथना मोतीगंज पर लगाया जाम

मोहल्ला मोतीगंज के गणेश राइस मिल निवासियों ने मृतक धर्मेंद्र यादव की करंट से हुई मौत पर शाम लगभग 5:00 बजे करीब महिलाओं ने श्रंखलाबद तरीके से बकेवर जाने बाले रोड पर जाम लगाया

हर आने जाने वाले को प्रार्थना कर हाथ जोड़ कर रोका जिससे जाम की भयानक स्थिति पैदा हुई इस बीच विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी वार्ता के लिए और जाम खुलवाए जाने के लिए मौके पर नहीं आया तथा आक्रोशित महिला और पुरुष द्वारा अवरुद्ध किए हुए मार्ग को जाम को खुलवाने थाना भरथना एसआई दीपक कुमार एवं चौकी इंचार्ज नागेंद्र कुमार मै फोर्स मौके पर आए और जाम लगाए महिलाओं को बड़े ही प्यार से समझा-बुझाकर बिजली विभाग के अधिकारियों से हुई वार्ता की बात बता कर जाम को खुलवाया बिजली विभाग की तरफ से एसआई दीपक कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र कुमार ने जाम स्थल पर तमाम बुद्धिजीवी पुरुष और महिलाओं को 15 दिन का आश्वासन देकर बिजली पोलों की लगाए जाने की समस्या का निजात दिलाने का भरोसा दिया और जाम लगाए महिलाओं से एक प्रार्थना पत्र उक्त विद्युत पोलों की समस्या लगाए जाने का पूर्ण भरोसा दिया जिससे जाम लगाने वालों ने स्वीकार करते हुए हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र एसआई दीपक कुमार को सौंपा और जाम खोल दिया उपस्थित जाम स्थल पर ललिता पोरवाल प्रीति पोरवाल रंजना सभासद प्रतिनिधि विपिन पोरवाल त्रिलोकी पोरवाल नरेंद्र पोरवाल प्रबल छेदीलाल हरीश चंद शर्मा डॉक्टर हरिकिशन कठेरिया आदि लोगों की उपस्थिति रही लेकिन कुछ अपने आप को सभासद बताने वाले एसडीएम एसडीओ का प्रतिनिधि बताकर 15 दिन में पोल लगाए जाने की झूठी खबर फैलाकर जनता में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं