आगरा22जनवरी24*आज आगरा पुलिस ने घोड़े पर सवार होकर संवेदनशील इलाकों में गश्त किया।
मुस्लिम इलाकों मेंji जब घोड़े पर सवार होकर डीसीपी सीडी सूरज राय निकले तो लोग अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आए, साथ ही साथ एक हज़ार से अधिक पुलिसकर्मी उनके साथ में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील इलाकों में गश्त किया और वहां पर लोगों बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया की चप्पे चप्पे पर आगरा पुलिस की पैनी नजर है। आगरा शहर को 6 जॉन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा है, वही अफवाह पर ध्यान न देने की डीसीपी सिटी ने सभी से अपील भी की है।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक आगरा कि रिपोर्ट
–

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*