संबाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
आगरा10जुलाई24*थाना हरीपर्वत पुलिस ने वाहन चोरो क्या किया गिरफ़्तार
आगरा के संजय प्लेस से स्कूटी व बाइक चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 8 गाड़ियां भी बरामद की हैं. जिन दो चोरों को पकड़ा है, उनमें एक गाड़ियां चोरी करता था तो दूसरा उनके पुर्जे निकालकर बेचता था. एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि हरीपर्वत थाने में सूचना आई थी कि संजय प्लेस शू मार्केट से उनकी स्कूटी चोरी हो गई है. इस पर पुलिस वाहन चोरों की तलाश कर रही थी. गुरु का ताल फ्लाईओवर के पास दो लोगों को पुलिस ने संदेह होने पर चेकिंग के दौरान अरेस्ट किया.
इन दो युवकों के पास जो स्कूटी मिली वह चोरी की निकली. ऐसे में पुलिस ने जब इनसे कड़ी पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर चोरी की 6 स्कूटी और एक बाइक भी बरामद की. इसके अलावा इनके पास से दो नंबर प्लेट व एक पेन ड्राइव भी मिली.
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण