आगरा ब्रेकिंग न्यूज़।
आगरा से संवाददाता नदीम अब्बास की खास खबर यूपीआजतक।
आगरा07मई24*आगरा में सुबह सुबह मतदान को लेकर जबरस्त उत्साह, मतदान करने के लिए लगी लंबी लाइन।
आगरा में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय-चरण चुनाव के दृष्टिगत शांतिपूर्वक मतदान किया गया।
आगरा में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7:00 से जा रही है 11:00 बजे तक 8.87 पर्सेंट वोटिंग हुई। शाम 6:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे यहां 11 प्रत्याशी मैदान में है।
आगरा लोकसभा मैं 550 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । इनमें 1760 भूत है यहां पर भाजपा के एसपी सिंह बघेल और सपा के सुरेश चंद्र कर्दम के बीच मुकाबला है।
लेकिन भाजपा कार्यकर्ता वह समस्त भाजपा पदाधिकारी का यह दावा है कि इस बार पिछली बार से ज्यादा वोटो से आगरा प्रत्याशी को जिताकर भारी बहुमत से लोकसभा में पहुंचना है।
यही नहीं बल्कि यह भी कहां की पिछली बार से अधिक 5 लाख वोटो से जीतना तय है । यह दावा नहीं बल्कि भाजपा कार्य करता व पदाधिकारियों ने संकल्प लिया है।
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*