May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या07मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

अयोध्या07मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

अयोध्या07मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

[07/05, 8:46 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
धन्नीपुर मस्जिद मामला, इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट का खुला फर्जी खाता, चंदा एकत्र करने के लिए अज्ञात लोगों ने खोला फर्जी खाता, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में खोला गया है ट्रस्ट का फर्जी खाता, मस्जिद के चित्र एवं नाम का प्रयोग करके मस्जिद के नाम पर चंदा एकत्र करने के लिए खोला गया बैंक खाता, इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जफर अहमद फारूकी ने लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में दी तहरीर, राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के सोहावल तहसील में धन्नीपुर गांव में दी है मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन।
[07/05, 8:46 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

अयोध्या यात्रियों से टेम्पो चालकों द्वारा अधिक किराया वसूले जाने को लेकर सख्त हुई आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह , टेम्पो चालकों के संघटन के साथ की बैठक , बैठक में दी हिदायत , धर्म नगरी में आने वाले यात्री श्रद्धालुओं से निर्धारित किराया से अधिक न लिया जाए किराया , नाबालिक चालक न चलाए टेम्पो , निर्धारित ड्रेस में हो चालक , चालक अपने बगल न बैठाए यात्रियों को , गरिमा में हो यात्रियों से व्यवहार , महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा के साथ रखा जाए ख्याल , ई रिक्शा चालकों के खिलाफ शिकायत को लेकर नगर निगम, यातायात विभाग को लिखा पत्र , सुधार नहीं होने पर होगी कार्यवाही।
[07/05, 8:46 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

मुंबई सलमान खान आवास फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5वें आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी , उसने दो शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया कराने और रेकी करने में की थी मदद, चौधरी को आज मुंबई लाया जा रहा , जहां कोर्ट में किया जाएगा पेश, हिरासत की मांग की जाएगी।

[07/05, 10:49 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

फैजाबाद अयोध्या लोक सभा सीट पर सपा,भाजपा के बीच कांटे की टक्कर

भेलसर(अयोध्या)फैजाबाद अयोध्या लोक सभा चुनाव में इस सीट पर सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। 2014,और 2019 में इस सीट से भाजपा से लल्लू सिंह ने जीत हासिल की थी 2019 के चुनाव में भी सपा से सीधी लड़ाई देखने को मिली, 2019 में सपा से उम्मीदवार रहे आनंद सेन यादव को 463544 वोट मिले और मौजूदा सांसद लल्लू सिंह को 529021 वोट मिले और 65477 वोटों से जीत हासिल की लेकिन इस लोक सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने एससी उम्मीदवार उतारकर लड़ाई को और दिलचस्प बना दिया है। सपा से 9 बार विधायक और प्रदेश सरकार में 6 बार कैबिनेट मंत्री रहे सपा के कद्दावर नेता गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री /विधायक अवधेश प्रसाद को चुनावी मैदान में उतार कर भाजपा की नीद उड़ा दी है।भाजपा 2024 में भी इस सीट को जीतकर अपना कब्जा बरक़रार रखना चाहती हैं।वही दूसरी ओर सपा इसे जीत कर अपना परचम लहराना चाहती हैं इसी लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही।
लोक सभा चुनाव के पांचवे चरण में फैजाबाद अयोध्या में 20 मई को मतदान होगा।यहां चुनाव में 13 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इस बार इस सीट पर चुनावी समर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में चुनावी मैदान में उतरकर अपने प्रत्याशी के लिए जीत की अपील करनी पड़ी।यही नहीं प्रधानमंत्री के साथ साथ केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्रियों को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।प्रधानमंत्री के रोड शो से मतदाताओं को लगता है कि इस हाट सीट पर चुनावी जंग और तेज होने वाली है।अयोध्या निवासी व सपा नेता राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा सरफराज नसरुल्लाह ने कहा कि इस लोक सभा चुनाव में सपा मजबूती के साथ चुनाव मैदान में काम कर रही है और मजबूत स्थिति में है। जिसे देख पहली बार भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रधानमंत्री को रोड शो करना पड़ा। यह हार की हताशा नही तो और क्या है? उन्होंने कहा कि इससे साफ लगता है कि इस चुनाव में भाजपा बहुत पीछे छूट गई है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का है केंद्र की भाजपा सरकार ने दस सालों में जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। विकास तो कोसों दूर रहा।उन्होंने कहा कि इस बार लोक सभा चुनाव में जनता विकास के नाम पर वोट करेगी और इस सीट पर सपा का परचम लहराएगा। अब देखना है कि इस 2024 के चुनावी दंगल में कोन बनेगा सिकंदर?
[07/05, 10:49 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

पति ने अपनी पत्नी की साड़ी के पल्लू से गला घोंट कर की हत्या

हत्यारोपी ने एसिड पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की

मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार थाना क्षेत्र के नए पुरवा गांव में रिस्तेदारी में आए एक पति ने अपनी पत्नी का साड़ी के पल्लू से गला घोंट कर हत्या कर दी और फरार हो गया।
मंगलवार को अपरान्ह चरवाहों ने जंगल में महिला का शव देखा। तो घटना की जानकारी पुलिस को दी।घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे सीओ आशीष निगम थाना प्रभारी राजेश सिंह ने घटना की छानबीन की। नए पुरवा निवासी राहुल पुत्र सुरेश निषाद ने शव की शिनाख्त सास फुलझड़ी के रूप में की।महिला के गले में चोट के निशान साफ नजर आ रहे थे।इस मामले में मृतका के भाई कन्हैया की तहरीर पर पति गोपाल के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नए पुरवा निवासी राहुल ने बताया कि ग्राम अर्जुन पुर थाना रामपुर मथुरा जिला सीतापुर निवासी मेरे ससुर गोपाल सास फुलझरी को साथ लेकर सोमवार को मेरे घर आए थे।उन्होंने बताया कि मेरी सास फुलझड़ी की अक्सर तबीयत खराब रहती है।इस लिए मेरे ससुर सास को झाड़ फूंक कराने के लिए सोमवार को कामाख्या धाम लेकर गए थे। इसके बाद मंगलवार को सास का शव जंगल से बरामद हुआ।इधर पत्नी की हत्या करने के बाद गोपाल सीतापुर पहुंचा और अपने पुत्र शैलेश को फोन कर बताया कि हमने तुम्हारी मां को साड़ी के पल्लू से गला कसकर उसकी हत्या कर दी है।इसके बाद हत्यारोपी ने एसिड पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की।जिसे तत्काल सीएचसी ले जाया गया।जिला अस्पताल में निधन हो गया।थाना प्रभारी बाबा बाजार राजेश सिंह ने बताया कि मृतका के भाई ग्राम खेवड़ा गोमती पुरवा थाना रामपुर मथुरा निवासी कन्हैया पुत्र महादेव की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज विधिक कार्रवाई की जा रही है।
[07/05, 10:50 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

दो वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो गैर जमानती वारंटियों को किया गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष पटरंगा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उपनिरीक्षक मदनपाल, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार पाल, का0 सुजीत कुमार का,सुजीत कुमार पटेल, का0 विशाल यादव के साथ मुखबिर की सुचना पर मंगलवार को महेश कुमार पुत्र हरभजन निवासी पासिन पुरवा मजरे खण्ड पिपरा को आबकारी अधिनियम व बरकत अली पुत्र जमील को ग्राम गोसाई का पुरवा मजरे परसऊ को गोवध निवारण अधिनियम में न्यायालय से जारी वारंट में गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों अभियुक्तों द्दारा न्यायालय में काफी दिनों से हाज़िर न होने के कारण न्यायालय ने दोनों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था जिसका पालन करते हुए दोनों अभियुक्तों को उनके घरों के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा रहा है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.