आगरा 08 मई 2024* विद्यार्थियों ने जल ही जीवन है, तथा मानवाधिकार जागरूकता अभियान चलाया
रिपोर्ट – न्यूज़ यूपीआजतक
आगरा 08 मई 2024* डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के
सामाजिक कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने जल ही जीवन है, तथा
मानवाधिकार जागरूकता अभियान चलाया । पथौली व सुनारी
गांव आगरा में जाकर ग्रामवासियों को जल का महत्व समझाया
साथ ही मानवाधिकारों के प्रति भी जागरूक किया ।अभियान में मौजूद रहें– प्रो.डा. राजीव वर्मा के साथ मानवेंद्र सिंह,
बॉबी चाहर, हिमांशु यादव, धर्मेन्द्र यादव, चेतन चौधरी, शशांक,
अमित, सैंकी, मनीष, युवराज, तनीशा, वर्षा, प्रियंका, जसपाल
अंशुमान, विवेक आदि ।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।