अलीगढ़8अक्टूबर24*आयुष्मान : हादसे में घायलों का भी डेढ़ लाख तक मुफ्त इलाज
अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक
आयुष्मान योजना के तहत अब हादसे में जख्मी मरीजों को भी डेढ़ लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी व निजी अस्पताल में मिलेगा । इसके लिए तीन घंटे के अंदर पुलिस सत्यापन जरूरी होगा । अभी तक दुर्घटना दावा योजना में कवर नहीं था लखनऊ में आयुष्मान योजना में तीन लाख 97 हजार 612 परिवार हैं । इसमें आठ लाख 14 हजार लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं । लाभार्थी सूचीबद्ध 315 अस्पतालों में से किसी भी निजी / राजकीय चिकित्सालय , में भर्ती होकर पांच लाख रुपये तक निशुल्क उपचारकरा सकते हैं।इसमें 265 निजी अस्पताल शामिल हैं । अभी तक दुर्घटना दावा कवर न होने के चलते कार्डधारकों को सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर जांच व इलाज का शुल्क देना पड़ता था । नए आदेश के तहत आयुष्मान में करीब डेढ़ लाख रुपये का दावा कवर किया गया है ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।