अलीगढ़27अप्रैल24*दो दिन बंद रहेगा पला
(शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट)
और भदेसी रेलवे फाटक अलीगढ़ । तीसरी रेल लाइन निर्माण के लिए समपार संख्या 106 और 107 , आज से 30 अप्रैल तक बंद रहेगी । 106 समपार भदेसी और 107 समपार पला रेलवे क्रासिंग पर बना है ।
पला रेलवे क्रासिंग 27 और 28 अप्रैल , भदेसी रेलवे क्रासिंग 29 व 30 अप्रैल को बंद रहेगी । रेलवे के अधिशासी अभियंता निर्माण ने बताया कि कार्य पूरा होने पर क्रासिंग खोली जाएगी । तब तक वाहन सवार दूसरे वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे ।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*