May 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़27अप्रैल24*किसान बोले -पहले गेहूं की मढाई,फिर डालेंगे वोट

अलीगढ़27अप्रैल24*किसान बोले -पहले गेहूं की मढाई,फिर डालेंगे वोट

अलीगढ़27अप्रैल24*किसान बोले -पहले गेहूं की मढाई,फिर डालेंगे वोट

अलीगढ़ से (शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट) यूपीआजतक
अलीगढ़ ।

किसान गुड्डू चौधरी मड़ाई की तैयारी में जुटे थे । मतदान और खेत- खलिहान के सवाल पर उन्होंने कहा एक तरफ लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा था , तो दूसरी ओर सुबह से ही किसान रोजी – रोटी के लिए खेत – खलिहान पर पहुंच गए थे । सुबह से ही उनका मंतव्य साफ था कि पहले गेहूं की कटाई – मड़ाई करेंगे , उसके बाद मतदान । कि उनके लिए दोनों ही जरूरी है । बड़ी मुश्किल से श्रमिकों ने मड़ाई के लिए समय दिया था । बार बार मौसम बदल रहा है इसलिए उनके पास जल्द से जल्द मड़ाई के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था । पहले गेहूं की मड़ाई करेंगे , फिर मतदान करेंगे । वह दोपहर में मतदान करने जाएंगे ।शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका था । धूप और गर्मी की परवाह किए बगैर विधानसभा खैर के गांव सबलपुर में गेहूं की मड़ाई की तैयारी हो रही थी ।
उन्होंने कहा कि वह न केवल खुद मतदान करेंगे , बल्कि श्रमिक भी मतदान करेंगे । परिवार के बाकी लोगों ने सुबह मतदान कर दिया है । जट्टारी , खैर , पिसावा , चंडौस , कोल , हरदुआगंज , अतरौली , जलाली , और टप्पल क्षेत्र में ज्यादातर किसानों ने दोपहर बाद मतदान किया ।

About The Author