अलीगढ़23अप्रैल24*मेयर प्रशांत सिंघल ने प्रधानमंत्री को भेंट किया ताला – चाभी
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
मेयर प्रशांत सिंघल ने सोमवार को नुमाइश मैदान में हुई चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ताला व चाभी भेंट किया । ताला – चाभी का एक फ्रेम बनवाया गया था , जिसमें ताला व चाभी बना था । सभा शुरू होने से पहले मेयर प्रशांत सिंघल मंच पर लेकर आए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर प्रधानमंत्री को भेंट किया । 2024 की चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री कई बार ताले का जिक्र किया । बल्कि संबोधन से शुरू किया ।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*