July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़21अप्रैल24*आरोग्य भारती ( ब्रज प्रान्त ) एवं श्री रामगोपाल हरिजनो उद्धार समिति द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं बाल रक्षा किटों का किया वितण

अलीगढ़21अप्रैल24*आरोग्य भारती ( ब्रज प्रान्त ) एवं श्री रामगोपाल हरिजनो उद्धार समिति द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं बाल रक्षा किटों का किया वितण

अलीगढ़21अप्रैल24*आरोग्य भारती ( ब्रज प्रान्त ) एवं श्री रामगोपाल हरिजनो उद्धार समिति द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं बाल रक्षा किटों का किया वितण

(शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट)यूपीआजतक
निःशुल्क चिकित्सा शिविर ” हमारा आयुष हमारा स्वास्थ निःशुल्क चिकित्सा शिविर आरोग्य भारती ( ब्रज प्रान्त ) एवं श्री रामगोपाल हरिजनो उद्धार समिति के तत्वावधान में आर . जी . एस . जू . हाई . स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं बाल रक्षा किटों का वि नांक निवार 25 अप्रैल 924 आरोग्य भारती ( ब्रज प्रान्त ) एवं
श्री रामगोपाल हरिजनो उद्धार समिति के तत्वावधान में आर . जी . एस . जू . हाई . स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं बाल रक्षा किटों का वितरण नांक – वार 2 अप्रैल 24 आर जी एस जूनियर हाई स्कूल पला भदेशी रोड पर आरोग्य भारती ( ब्रज प्रांत ) एवं श्री राम गोपाल हरिजन उद्धार समिति के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें श्री साई आयुर्वेदिक पी जी मेडिकल कॉलेज के वैध पंकज शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा 234 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आरोग्य बालरक्षा किट वितरित की गई जिसमें डॉ गुलजार परवीन , डॉ अभय कुमार , डॉ संगम भारद्वाज , डॉ शिवानी गुप्ता , डॉ आकांक्षा सिंह द्वारा सभी बच्चों की | शारीरिक जांच की गई इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक सोनू शर्मा ने टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बच्चे हमारे देश का भविष्य है इनका आरोग्य रहना अति आवश्यक है इसी आशय से यह कैंप आज लगाया गया है व आगे भी संस्था द्वारा इस तरह के कैंप लगाए जाते रहेंगे इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य हिमानी शर्मा टीचिंग स्टाफ मे चंचल प्रजापति , कोमल सिंह , रुबी शर्मा , पलक चौहान , मुस्कान , शगुन सिंह , लवली शर्मा , रूप किशोर , पूजा सिंह व बी पी सिंह आदि विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.