अलीगढ़19अप्रैल24*चुनाव ड्यूटी में जा रहे शिक्षक की मौत
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
जिला बुलंदशहर के खुर्जा में हुए सड़क हादसे में टप्पल के एक शिक्षक की मौत हो गई । वह चुनाव ड्यूटी के सिलसिले में बुलंदशहर जा रहे थे । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है । योगेंद्र सिंह ( 46 ) पुत्र कालीचरण निवासी गांव कमालपुर टप्पल शिक्षक थे । परिवार में दो बेटे व एक बेटी है । बुधवार को वह चुनाव ड्यूटी के लिए बुलंदशहर जा रहे थे । खुर्जा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी । हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए । गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया ।
More Stories
मथुरा 12जुलाई 2025 गुरु हैं देश के राष्ट्र निर्माता एवं हमारे मार्गदशक -समीर बंसल*
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,