March 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़11नवंबर23* रात को करीब 8:30 बजे टप्पल के मोहल्ले पल्लेदार पाड़ा में भीम जागरण का आयोजन किया गया

अलीगढ़11नवंबर23* रात को करीब 8:30 बजे टप्पल के मोहल्ले पल्लेदार पाड़ा में भीम जागरण का आयोजन किया गया

संवाददाता टप्पल अलीगढ़ से सतेन्द्र सिंह कि रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक

अलीगढ़11नवंबर23* रात को करीब 8:30 बजे टप्पल के मोहल्ले पल्लेदार पाड़ा में भीम जागरण का आयोजन किया गया जो शांति तरीके से चल रहा था अचानक से कुछ प्रशासन के लोग आए और बोले की आपके पास परमिशन है भीम जागरण के कार्यकर्ताओ ने बोल की नही है तो प्रशासन के लोगो ने भीम जागरण को बीच में रखवा दिया गया
और कुछ देर बाद प्रशासन के लोगो से बातचीत करने के लिए गए मोहल्ले के कुछ सम्मानित व्यक्ति गए
और बहुत कहना सुनी करने के बाद प्रशासन के लोगो ने भीम जागरण को पुनः चालू करने की परमिशन दे दी गई और प्रशासन के लोगो ले भीम जागरण के बंद होने का समय भी निर्धारित कर दिया रात के 1:00 बजे तक
इस भीम जागरण का आयोजन युवा टीम भीम संगठन टप्पल के द्वारा करवाया गया
भीम जागरण के उदघाटन कर्ता – नवाब सिंह
और कुछ कार्यकर्ता मौजूद रहे विपिन कुमार, प्रशांत गौतम, अभिजीत गौतम, अखिलेश गौतम, नितिन गौतम, अरविंद वर्मा, नीरज गौतम,बंटी गौतम

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.