अलीगढ़10अप्रैल24*नवरात्रि फलाहार कार्यक्रम
अलीगढ़ महानगर सिथत श्री मंगलकारी बालाजी मंदिर काशीराम आवास कालोनी एलमपुर बिजली घर के पीछे बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम में पूजन प लोकेश शास्त्री ने कराया । जिमसें माँ भगवती को दूध दही केसर गंगाजल से स्नान कराकर मा को पोशाक पहनायी गयी । इस कार्यक्रम में छोटी कन्या को मा भगवती के रूप में सजाया गया | भक्तो ने मा भगवती का आश्रीवाद लिया । और जोर जोर जयकारे गूंज लगे और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया । उसी ओर पूर्व मेयर शकुंतला भारती व शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा कार्यक्रम के मुख्य सयोजक सत्य प्रकाश भारती गीता भारती ने परिवार के साथ महाआरती की | वहीँ दीपक साईं तेरे दर पे सर झुकाया लोकेश शास्त्री ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी पूर्व मेयर शकुंतला भारती ओ कजरारे तेरे मोटे मोटे नेंन भजन गाये । इस कार्यक्रम में माँ काली व लड्डु गोपाल हनुमान जी के सुंदर स्वरूप में झांकी भक्तो को देखनो को मिली जिसने भक्तो का मन मोह लिया इस कार्यक्रम मुख्य रूप से शामिलराजेन्द्र शर्मा , चन्द्र प्रकाश चंदूजीतू वार्ष्णेय , हरजीत चौधरी , सतीश गौतम , गिरीश काका , अजय गुप्ता , राजकुमार माहौर , लोकेश वार्ष्णेय , संजीव अग्रवाल , संजय माहौर आदि माँ के शर्मा , राजू बिल्ला , अमर सरदार , नरेंद्र चाबी , टीटू भक्त उपस्थित रहे ।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*