March 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़08मई24*शरबत की प्याऊ में मिलाया गया प्रसाद रूपी मां गंगोत्री का पवित्र जल

अलीगढ़08मई24*शरबत की प्याऊ में मिलाया गया प्रसाद रूपी मां गंगोत्री का पवित्र जल

अलीगढ़08मई24*शरबत की प्याऊ में मिलाया गया प्रसाद रूपी मां गंगोत्री का पवित्र जल

अलीगढ़ से (शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट) यूपीआजतक
अलीगढ़
अपनी माताजी के श्री चरणों में नमन करते हुए अलीगढ़ के प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ . नागेश वार्ष्णेय ने एक और पुनीत कार्य किया है । इतना ही नहीं उन्होंने मताजी की पुण्य तिथि पर उनका स्मरण किया और श्रद्धांजलि स्वरूप लोगों को शीतल गुलाब जल की का वितरण किया । आपको बता दें कि डॉक्टर साहब ने मां गंगोत्री से लाया हुआ गंगा जल इसमें प्रसाद की तरह मिलाया और इस अवसर पर डॉ . नागेश वार्ष्णेय ने बताया कि उनकी पूज्यनीय माताजी स्व . आशा गुप्ता की 25 वीं पुण्यतिथि पर शीतल मीठे जल की प्याऊ का आयोजन आशा ब्रेन एन्ड स्पाइन सेंटर किशनपुर तिराहा , रामघाट रोड अलीगढ़ पर दोपहर में किया गया । खास बात ये है कि इस शीतल जल की प्याऊ का शुभारंभ डॉक्टर साहब के पिताजी प्रमोद गुप्ता ने किया और यहां पर दोपहर की चिलचिलाती गर्मी में लोगों ने शीतल जल से अपनी प्यास बुझाकर तृप्ति का अनुभव किया इस पुनीत कार्य में यहां पर डॉ . नागेश वार्ष्णेय और उनकी पत्नी प्रीति वार्ष्णेय के अलावा प्रीना वार्ष्णेय , निविद वार्ष्णेय , दिनेश चंद मित्तल , अंशुल गैस , महेश महाराजा , अभिनव जैन , जी . के . सिंह , अभिषेक तोमर , राकेश तेजाब , मुकुल आई डॉ.केशव गुप्ता , अनिरुद्ध सिंहविकास जैन , विष्णुजीशान , नीरज , डॉ . विनोद , डॉ . विशाल और सनराइज हॉस्पिटल से डॉ . आलोक , शिवम , सुगंध व चेतन सक्सेना मुख्य रूप से मौजूद रहे इस कार्यक्रम के उपरान्त डॉक्टर साहब के परिवार की ओर से आश्रम में भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.