अलीगढ़08मई24*इगलास क्षेत्र में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना लाखों की चोरी को दिया अंजाम
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
इगलास
थाना इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकुर्रा में अज्ञात चोर एक घर में घुस गए अलमारी में रखे पांच लाख रुपये और जेवर चुराकर ले गए । गृहस्वामी के अनुसार घर बनाने के लिए वह रुपये निकालकर लाए थे । मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है । गांव निवासी नसीहत पुत्र मुन्ना खां के अनुसार उन्होंने गांव में अपने हिस्से का मकान बेचा था । नया घर बनवाने के लिए घर पर पांच लाख रुपये रखे थे । सोमवार को वह भट्ठे पर ईंटें तय करने गए थे । उनकी पत्नी पशुओं को चारा डालने गई थी । इसी बीच घर में घुसे चोर आलमारी में रखे पांच लाख रुपये सहित जेवर चुराकर ले गए । बताया कि चोरी गए रुपयों में तीन लाख रुपये मकान बेचने का और दो लाख रुपये मजदूरी सहित रिश्तेदारों से ली गई उधारी के थे ।

More Stories
उत्तर प्रदेश 21 जनवरी 26 * प्रतापगढ़ जिला जेल में हड़कंप। …
नई दिल्ली 21 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मौसम की खबर। ..
लखीमपुर 21 जनवरी 26 * शहर के राजगढ़ वार्ड में मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी उजागर । ..