July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़08जून2024*बाल संस्कार शिविर शुरू

अलीगढ़08जून2024*बाल संस्कार शिविर शुरू

अलीगढ़08जून2024*बाल संस्कार शिविर शुरू

अलीगढ़ (शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट) यूपीआजतक
भारत विकास परिषद विवेकानंद द्वारा शुक्रवार से त्रिदिवसीय बाल संस्कार शिविर के प्रथम दिन का बहुत ही भव्यता से आयोजन किया । बाल संस्कार शिविर के प्रथम दिन का शुभारंभ केंद्रीय सचिव संपर्क डॉ . राजेश पालीवाल , प्रान्तीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय ” रजनीश , शाखा अध्यक्ष विवेक गुप्ता ” पलक ” , सचिव एकता वार्ष्णेय , कोषाध्यक्ष डॉ . मुकेश कुमार एवं महिला संयोजिका शिखा गुप्ता एवं भाई अमित वार्ष्णेय ” AHGC ” द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित , पुष्पार्पण कर एवं वंदे मातरम का सामूहिक गायन करके किया गया । सबसे पहले बच्चों का आपसी परिचय कराया । उसके बाद शाखा मार्गदर्शक प्रभात वार्ष्णेय ने बच्चों को प्रातः काल उठने के बाद की दिनचर्या एवं संस्कारों के बारे में कहानियां सुनाकर समझाया । ” देश हमें देता है सब कुछ .. हम भी तो कुछ देना सीखें ” , संस्कारित गीत का गायन सभी बच्चों ने मिलकर किया । डॉ . राजेश पालीवाल ने बच्चों को संस्कार एवं अनुशासन से संबंधित रोचक किस्से सुनाए साथ ही उन्होंने सभी बच्चों के साथ- साथ माताओं की बच्चों के प्रति भूमिका के बारे में बताया । महिला पतंजलि योग समिति की सदस्या अंजना वार्ष्णेय एवं संजय वार्ष्णेय ‘ रद्दी वालों ने बच्चों को योग से होने वाले फायदे के विषय में बताया । रूचि गोटेवाल ने हिन्दू संस्कार एवं धर्म के बारे में रोचक किस्से सुनाकर बच्चों को समझाया । राजेश गुप्ता ” विक्टर ” , एड . संजीव माहेश्वरी , नितेश कुमार ” GIC ” , एड . अभय माहेश्वरी , प्रियंका वार्ष्णेय , पूजा गुप्ता , सपना गुप्ता , दीप्ति गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.