अलबर05जनवरी25*आल इंडिया अखिल भारतीय खानपाल रेलवे वैलफेयर एसोसियन अध्यक्ष का भव्य स्वागत।
ब्रजेश पाठक की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
अलबर*
अलबर* अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसिज वैलफेयर एसोसियन के अध्यक्ष श्री रविन्द्र गुप्ता जी का अलवर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन स्थिति फूड प्लाजा पर भव्य स्वागत किया गया। राहुल देव शर्मा,श्री खुर्शीद अहमद, प्रकाश चंद वर्मा, भूपेंदर सिंह उर्फ़ राजू नांदेडिया इत्यादि ने स्वागत किया साथ ही राकेश जी का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l
केवल आनंद , इमरान खान, जुबेर खान, सद्दाम आदि उपस्थित थे । अलवर आगमन पर एसोसियेशन द्वारा लाइसैन्सीयो की समस्याओ से गुप्ता जी को अवगत कराया गया।
गुप्ता जी द्वारा उनकी समस्याओ का स्थायी निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया l
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने