अब्दुल जब्बार
अयोध्या9अक्टूबर25*एक दिवसीय हज़रत मस्तान शाह र.अ.का सालाना उर्स मुबारक अकीदत के साथ सम्पन्न
मोहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम देती हैं सूफी संतों की शिक्षाएं – श्रेया पटेल
उर्स मुबारक में सपा नेत्री श्रेया पटेल ने की शिरकत
भेलसर(अयोध्या)ब्लॉक मवई ग्राम हुनहुना की सूफियाना फिज़ा में उस वक्त मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम गूंज उठा,जब नेत्री श्रेया पटेल हज़रत मस्तान शाह रहमतुल्लाह अलैह के एक दिवसीय सालाना उर्स मुबारक में शिरकत करने पहुंचीं।
दरगाह परिसर में सपा नेत्री का आयोजन समिति द्वारा जोरदार इस्तकबाल किया गया।इस मौके पर श्रेया सिंह पटेल ने आयोजक समिति का अभिवादन स्वीकार किया और जायरीनों से मुलाकात कर उन्हें मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि सूफी संतों की शिक्षाएं हमेशा इंसानियत, मोहब्बत और आपसी भाईचारे का पैगाम देती आई हैं। हिंदुस्तान की सबसे खूबसूरत उसकी संस्कृति है जो गंगा-जमुनी तहज़ीब के रूप में हर इंसान में बसती है। सूफी संतों ने हमेशा मोहब्बत, इंसानियत और भाईचारे का पैग़ाम दिया है। हमें उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए तभी सफल हो सकते हैं।
इस मौके पर सपा समर्थकों द्वारा श्रेया पटेल का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर मोहम्मद फुरकान खां,अफफान शेख,लुकमान खां,अरकीब आलम,मुन्ना,अब्दुल अहद,दया राम,सुरेश यादव,गुड्डू यादव,चंद्र पाल,फैजल शेख, सहीम,यूसुफ सहित अनेक समाजसेवी,धर्मप्रेमी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। आयोजन समिति ने सभी आने वाले जायरीनों का शुक्रिया अदा किया।
More Stories
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*