अयोध्या8अगस्त25*सरयू इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आर्मी सैनिकों एवं थाना कैंट के पुलिसकर्मी को बांधी राखी*
अयोध्या।अयोध्या बाईपास पर स्थित प्रतिष्ठित सरयू इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सरयू इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ. संजय तिवारी डायरेक्टर डॉ. मधु त्रिपाठी, प्रिंसिपल सोनल शुक्ला के निर्देशन में थाना कैंट के पुलिस अधिकारियों एवं आर्मी सेंटर के सैनिकों को राखी बांधीl छात्राएं जब थाना परिसर एवं आर्मी कैंट पहुंची तो थाना प्रभारी पंकज सिंह और कैंट के जवानों ने आत्मीयता से उनका स्वागत कियाl छात्राओं ने रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार को याद कर सभी थाना कैंट के अधिकारियों और आर्मी जवानों को राखी बांधी l थाना प्रभारी पंकज सिंह एवं आर्मी कैंट के जवानों ने कहा रक्षा बंधन बहन और भाई के अटूट बंधन को याद करने वाला पर्व हैl
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*