अयोध्या8अगस्त24*पर्यावरण संरक्षण व हरित अयोध्या हेतु ”श्री अयोध्या न्यास” की निरन्तर मुहिम 🌳🌿🪴
पूरे अयोध्या जनपद में, #श्री_अयोध्या_न्यास के तत्वाधान में, ट्री गार्ड सहित नक्षत्र वाटिका, पंचवटी एवं नवग्रह वाटिका तथा हरिशंकरी वृक्ष सहित पाकड़, पीपल, नीम, बरगद जैसे जीवनदायिनी पौधों का रोपण करने के क्रम में आज उच्च प्रा॰ विद्यालय, मक्खापुर-अयोध्या में पौधारोपण किया।
23 जुलाई से लगातार कई चरणों में” श्री अयोध्या न्यास” द्वारा संपूर्ण अयोध्या जनपद के विभिन्न विद्यालयों व ग्रामों में लगभग 3000 ट्रीगार्ड के साथ हमारे जीवन के लिए अति महत्त्वपूर्ण और पर्यावरण को लाभ पहुँचाने वाले इन पेड़ों का पौधारोपण किया जा रहा है।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?