अयोध्या7अक्टूबर25*गंगा, सरयू, यमुना आदि को नदी नहीं मां मानकर पूजा अर्चना की जाती है, मन्नते मानी जाती हैं
Ayodhya: सनातन परम्परा व हिन्दू धर्म में गंगा, सरयू, यमुना आदि को नदी नहीं मां मानकर पूजा अर्चना की जाती है, मन्नते मानी जाती हैं। धर्म के नाम पर नफरत करने व सनातन का ढोल पीटने वाली भाजपा मां गंगा, यमुना, सरयू आदि की मत्स्याखेट व शिकारमाही के लिए नीलामी का शासनादेश जारी कर सनातन का गला घोट रही है।
समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व 276 गोसाईंगंज विधानसभा के प्रभारी चौ. लौटनराम निषाद ने बीकापुर, गोसाईंगंज व अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गाँवों में जनसंपर्क कर भाजपा-आरएसएस की निषाद मछुआरा एवं पीडीए विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिस भाजपा ने मंडल कमीशन या ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण कोटा के विरोध में कमंडल यात्रा निकाला, वह भाजपा पिछङों की हितैषी कैसे हो सकती है?
जनसंपर्क के दौरान विजय बहादुर वर्मा, जगन्नाथ पाल, रामसागर वर्मा, अरूण निषाद पहलवान, राजकुमार निषाद, कृष्णा चौधरी, भगवानदीन निषाद, प्रदीप निषाद, जगदीश यादव, दुष्यंत कुमार निषाद, सुरेंद्र कुमार बागी, रामनरेश यादव, हरीराम वर्मा, जगन्नाथ पाल, बाबूराम गौङ आदि शामिल रहे।
More Stories
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*