अयोध्या7अक्टूबर24*मिशन शक्ति 2024 के (पांचवें चरण) में पुलिस ने कराई बालिकाओं की रेस*
==================
पटरंगा…. दिनांक 7.10.2024 को थाना पटरंगा पुलिस द्वारा मिशन शक्ति 2024 के पांचवें चरण के अवसर पर अमरचंद पटेल इंटर कॉलेज रानी मऊ में बालिकाओं की 100 मी प्रतियोगिता रेस कराई गई l जिसमें कक्षा 11 की छात्रा कुमारी प्रीति निवासी ग्राम धनौली पोस्ट माजनपुर अयोध्या को प्रथम व चांदनी निवासी रानी कक्षा 9 द्वितीय एवं रुक्मणी निवासी रसूलपुर कक्षा 6 की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया जिनको मुख्य अतिथि आशीष निगम क्षेत्राधिकारी रुदौली के द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्राओ को पुरस्कार वितरित किया गया है। इसी क्रम में वर्ष 2024 में हाईस्कूल में सबसे अधिक अंक लाने वाली छात्रा अल्तसा बानो एवं इंटर में सबसे अधिक अंक लाने वाली छात्रा रूबी बानो को भी उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार दिया गया। सभी छात्राओं को मिशन शक्ति के संबंध में थाना पटरंगा की महिला आरक्षी आकांक्षा तिवारी द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश, श्री रघुनंदन चौरसिया पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य, श्री अशोक कसौधन पूर्व अध्यक्ष रुदौली, विद्यालय प्रबंधक श्री रूद्रप्रकाश चौधरी, प्रधानाध्यापक अमरचंद पटेल, एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं तथा स्टाफ एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे मौजूद रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर8जुलाई25*कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 19 जून के निलंबन आदेश पर रोक.*
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..