अब्दुल जब्बार
अयोध्या5जुलाई25*बाग़ से सटा विद्युत खंभा बना खतरे का कारण, हटवाने की माँग
भेलसर(अयोध्या)सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मोहल्ला सोफियाना दक्षिणी क़स्बा रुदौली के नागरिकों ने विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है की गाटा संख्या 1907 पर स्थित आम के बाग़ में विद्युत विभाग द्वारा खंभा सड़क के किनारे न लगा कर तिरछा करके आम की बाग से सटा कर लगा दिया है यह आम की बाग़ लगभग 25 वर्ष पुराना है, जिसमें कई विशालकाय आम के पेड़ हैं। बाग़ की सुरक्षा हेतु चारों ओर बाँउड्रीवाल भी बनाई गई है। बाग़ के सामने पक्की सड़क है, जहाँ विद्युत विभाग द्वारा सड़क किनारे खंभा न लगा कर तिरछा कर बाँउड्रीवाल से सटा कर गाड़ दिया गया है।
शिकायत कर्ता नाजरीन बानो आदि का कहना है कि इस खंभे से हर दिन बाग़ में करंट उतर आता है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही यह खंभा बाग़ में आवाजाही में बाधा बन रहा है।इस समस्या के समाधान हेतु कई बार अधिकारियों को लिखित शिकायत दी जा चुकी है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यह मसला केवल निजी ज़मीन का नहीं, बल्कि जान-माल की सुरक्षा का भी है। यदि समय रहते खंभा नहीं हटाया गया तो जानलेवा दुर्घटना हो सकती है।पीड़ित ने मांग की है कि बाग़ की बाँउड्रीवाल से सटा हुआ खंभा तत्काल प्रभाव से हटाकर सड़क किनारे उचित स्थान पर लगाया जाए, ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
More Stories
कौशाम्बी6जुलाई25*जनपद में मोहर्रम त्यौहार सकुशल व शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न*
नई दिल्ली6जुलाई25*भारत इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम ने इतिहास रचा*
कौशाम्बी6जुलाई25*भरवारी में निकला मोहर्रम के दसवीं का जुलूस*