August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें

अयोध्या4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें

अयोध्या4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें

[04/08, 5:09 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग

बारिश पर आस्था भारी

अयोध्या।
सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर उमड़ा आस्था का सैलाब।

खराब मौसम के बावजूद आस्था के द्वार पर पहुंचे हैं लाखों भक्त।

सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर बड़ी संख्या में शिव भक्त कर रहे हैं सरयू में स्न्नान।

सरयू में स्नान कर सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर कर रहे हैं श्रद्धालु जलाभिषेक।

आज सावन के पवित्र माह का होगा आखिरी सोमवार।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने किया व्यापक इंतजाम।

मंदिर के गर्भ गृह की क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को नागेश्वर नाथ में दिया जा रहा है प्रवेश।

सरयू के तट से नागेश्वर नाथ मंदिर तक बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग।

श्रद्धालुओं को सरयू स्नान के बाद नागेश्वर नाथ में दर्शन के लिए किया गया है प्रशासन की तरफ से व्यापक इंतजाम।

हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि पर भी चल रहा है दर्शन और पूजन का दौर।
[04/08, 5:09 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
राम लला के आभूषण में सोने के साथ अब डायमंड के आभूषण भी होंगे शामिल,

राम मंदिर में 70 करोड़ का सोना दान देने वाले डायमंड व्यापारी अब डायमंड का आभूषण बनाकर राम लला को करेंगे भेंट,

कारीगरों को नाप जोख के लिए दी गई अनुमति,

राम मंदिर की कार्य योजना में एक और नई कार्य योजना शामिल, अब शेषावतार मंदिर के बगल बनेगा पुण्य आत्माओं का स्मारक, 11 मीटर ऊंचा होगा स्मारक,

दो कार्य 2026 के मध्य तक होंगे पूर्ण, ऑडिटोरियम और म्यूजियम यह दो कार्य 2026 के मध्य में होंगे पूर्ण, बाकी सभी कार्य दिसंबर 2025 तक हो जाएंगे पूर्ण,

पूरे मंदिर में जो स्वर्ण के कार्य होने थे वह सभी हो चुके हैं पूर्ण, मुंबई के एक डायमंड व्यापारी ने 70 करोड़ का सोना किया था दान, यही व्यापारी अब राम लला को भेंट करेगा डायमंड का आभूषण,

राम मंदिर में लगने वाली फसाड लाइट की प्रक्रिया पूरी, 5 करोड़ में लगाया जाएगा फसाड लाइट, 18 अगस्त को कंपनियां देगी अपना फाइनल डेमो,

15 अगस्त के बाद राम मंदिर के आधुनिक तकनीक के जरिए बाउंड्री वाल का कार्य भी होगा शुरू।
[04/08, 5:09 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में भी ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध, बिना अनुमति के कोई भी संस्था या व्यक्ति नहीं उड़ा सकेगा ड्रोन, जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे ने धारा 163 के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए पूरे जनपद में ड्रोन उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने की प्रेसवार्ता। ग्रेटर नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ड्रोन को उड़ते देख स्थानीय लोग आए थे दहशत में, लोगों ने शुरू कर दी थी पहरेदारी, यह प्रतिबंध पुलिस विभाग कर नहीं होगा लागू, राम मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से राम मंदिर में लगा हुआ है एंटी ड्रोन सिस्टम।
[04/08, 5:09 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अवध विश्वविद्यालय में आयोजित अयोध्या सीएसआर कॉन्क्लेव में हुई शामिल, गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों का किया सम्मानित, अयोध्या के 70 आंगनबाड़ी केंद्रों का किया शिलान्यास।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में सीएसआर फंड के अप्रूवल को लेकर अधिकारियों की ली चुटकी। कहा भगवान राम के दर्शन हो जाते हैं लेकिन फाइल के दर्शन करने में पहले कुर्सी पर बैठे अधिकारियों का दर्शन करना पड़ता है। फाइल पहले टेबल से दूसरे तीसरे चौथे पांचवें पहुंच जाती है लेकिन कमियां ठीक नहीं होती। अधिकारियों से सिर्फ इतना कहना है कि पहले ही टेबल पर फाइल की सारी कमियां दूर कर ली जाए नहीं तो फाइल का आना और जाना लगा रहता है। ऐसा सभी सरकारों में है ऐसा नहीं है कि केवल उत्तर प्रदेश में है।

Taza Khabar